खतरनाक, बिस्तर पर चढ़  कर हमला करता है ये सांप!

कॉमन करैत सांप बेहद खतरनाक माना जाता है ये ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों के आबादी वाले जगहों पर देखा जाता है 

ये सांप ज्यादातर रात को ही एक्टिव होता है और शिकार की तलाश में रहता है 

कॉमन करैत दिन में छिपे रहते हैं, बता दें कि ये सांप शांत स्वभाव का होता है 

ये बिना किसी के उकसावे के हमला नहीं करता, ये सांप बिस्तर में घुसकर भी काट लेता है 

इसलिए इसे साइलेंट किलर सांप भी कहा जाता है, इसका जहर धीरे-धीरे असर करता है 

शुरू में इसके जहर का पता नहीं चलता लेकिन बाद में सांस लेने में दिक्कत होने लगती है 

कॉमन करैत के काटने के बाद आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और पलके बंद होने लगती हैं