1 लाख रुपए लगाकर कमा लिए 1.5 करोड़, जानिए कैसे

CREDIT : SOCIAL

शेयर बाजार भले ही उतार-चढ़ाव भरा कारोबार माना जाता हो

 लेकिन इसमें कई शेयर ऐसे हैं, जो अपने निवेशकों की किस्मत बदलने वाले साबित हुए हैं. 

 जो बेहद कम समय में अपने इन्वेस्टर्स के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं.

 ऐसा ही एक शेयर है SG Finserve कंपनी है 

जिसमें 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशक महज चार साल में ही करोड़पति बन गए हैं. 

साल 1994 में शुरू की गई एसजी फिनसर्व लिमिटेड ब्रोकिंग, डिस्ट्रिब्यूटर्स, इन्वेस्टमेंट समेत फंड मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और इंश्योरेंस सर्विसेज देती है

महज चार साल के कारोबार में 2 रुपये से 430 रुपये तक का सफर तय किया है. 

27 मार्च 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत सिर्फ 2.80 रुपये थी, 

जो कि मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर 431.80 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ

 इस हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने SG Finserve Share में 2.80 रुपये के भाव पर 4 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया

तो इस अवधि में उनकी रकम बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये के आस-पास हो गई होगी.