पौधों को लेकर नई रिसर्च हर इंसान को पढ़नी ही चाहिए

अक्सर जानवर के दर्द और चीख के बारे में सोचकर दिल पसीच जाता है 

तो सोचिये पेड़ पोधो को भी कितना दर्द होता होगा     

हाल ही में आई स्टडी में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.

 स्टडी में पौधों को होने वाले दर्द के बारे में बात की गयी है

पोधो की जब कटाई की जाती है तो वे अक्सर 'चीख' जैसी आवाजें निकालते हैं.

पेड़ पोधो की आवाजें को मनुष्य साइंटिफिक इक्विपमेंट के इस्तेमाल के बिना नहीं सुन सकता है 

हालांकि पौधे अक्सर तीव्र संकट के समय में ये आवाजें पैदा करते हैं.

पौधे अक्सर कीड़ों और अन्य जानवरों के साथ बातचीत करते हैं

यह अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि पौधे ये शोर कैसे उत्पन्न करते हैं

अभी पौधों के रिएक्शन की जांच कर रहे हैं और उनकी व्याख्या की और हमारी क्षमता की भी खोज कर रहे हैं