नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, एक इंसान बिना खाने के 1-2 महीने तक जिंदा रह सकता है.

 एक इंसान बिना खाना और पानी के 8-21 दिन तक सरवाइव कर सकता है.

बिना खाए लाइफ एक्सपेक्टेंसी की संभावना को जानने के लिए रिसर्चर ने हंगर स्ट्राइक को स्टडी किया है.

शरीर को जीवित रहने के लिए भोजन में मौजूद प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा के साथ-साथ विटामिन और खनिजों की जरूरत होती है।

 इसके मदद से ही यह सेल्स को रिन्यू करने में पता कर पाता है।

जब बॉडी में भोजन नहीं पहुंचता है तो यह ऊर्जा के लिए खुद के टिश्यू का इस्तेमाल करता है।

लेकिन इस तरह से इंसान का शरीर लंबे समय तक सर्वाइव नहीं कर सकता।

एक इंसान कितने दिन बिना खाए पिए रह सकता है ये उसकी उम्र, लिंग, बॉडी साइज, फिटनेस, जर्नल हेल्थ, एक्टिविटी लेवल पर डिपेंड है।

रिसर्च के अनुसार, 70 किलोग्राम का एक हेल्दी पुरुष 1 से 3 महीने तक बिना खाए जिंदा रह सकता है

 टेक्नीकली ऐसे व्यक्ति में इतनी कैलोरी स्टोर होती है जो बिना खाए ज्यादा लंबे समय तक जीवित रह सकते है।

बिना फूड के जिंदा रहने की संभावना को पानी पीने की मात्रा से बढ़ा सकते है।

क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने लेह में 21वें दिन अपना अनशन तोड़ा है।