देश में एक साथ चार वायरसों का अटैक, ऐसे रहें सावधान

भारत में अब एक साथ चार वायरस पांव पसार रहे हैं, देश के अलग- अलग राज्यों में यह फैल रहे हैं और लोग इनका शिकार हो रहे है

चारों वायरस भले ही पुराने हैं, लेकिन जिस हिसाब से इनके केस आ रहे हैं ऐसा पहले कम ही देखा गया है

वायरसों की चपेट में आने से लोगों की मौत भी हो रही है, इससे एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ रही है

इस समय चांदीपुरा, निपाह, जीका और कोविड वायरस के केस आ रहे हैं, इनमें कोविड के केस कम ही हैं

लेकिन जिस हिसाब से चांदीपुरा और जीका वायरस के मामले बढ़ रहे हैं उससे आने वाले दिनों में एक बड़ा खतरा नजर आ रहा है

चांदीपुरा वायरस की बात करें तो इस वायरस से देश में अब तक 27 बच्चों की मौत हो चुकी है, गुजरात में इस वायरस का मामला सामने आने के बाद यह अन्य राज्यों में भी फैल रहा है

केरल में एक 14 साल के युवक की निपाह वायरस से मौत हुई है, यह वायरस चमगादड़ों से फैलता है और इनसे इंसानों को भी इसका संक्रमण होता है

महाराष्ट्र में जीका वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, मच्छरों से होने वाली इस बीमारी के केस इस बार ज्यादा सामने आ रहे हैं

विशेषज्ञों ने लोगों को अलर्ट रहते हुए स्वास्थ्य की देखभाल करने की सलाह दी है