यहां पुल पर पहुंचते ही कुत्ते कर लेते हैं आत्महत्या

आपने दुनिया के खतरनाक पुलों के बारे में सुना होगा, लेकिन एक पुल ऐसा भी है जो किसी भी एंगल से खतरनाक नहीं लगता

फिर भी स्कॉटलैंड का ओवरटाउन ब्रिज एक अजीबोगरीब वजह से मशहूर है

यहां कुत्ते आत्महत्या करते रहे हैं। और हैरानी की बात यह है कि इसकी असली वजह पता नहीं चल पाई है

ओवरटाउन ब्रिज का निर्माण 1895 में हुआ था। 15 मीटर लंबा यह गॉथिक स्टाइल का पुल खुरदरे एशलर पत्थरों से बना है

इसके निर्माण के बाद से अब तक इस पुल पर 600 से ज्यादा आत्महत्याएं हो चुकी हैं

इससे भी ज्यादा डरावनी बात यह है कि पिछले कई दशकों में 50 से ज्यादा कुत्ते इस पुल से कूदकर मर चुके हैं

हालांकि, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इस पुल पर कोई अलौकिक शक्ति निवास करती है या कोई भूत रहता है