यहां मरे हुए लोगों के साथ नाचते हैं लोग

इस पूरी दुनिया में अलग-अलग किस्म के रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है, इनमें से कुछ परंपराएं बेहद अजीबोगरीब होती हैं.

इस दुनिया में अलग-अलग जाति और समुदाय के लोग रहते हैं. सभी जातियों और समुदायों के अलग-अलग रीति रिवाज और मान्यताएं होती हैं. जिनका अपना महत्त्व होता है

आमतौर पर किसी शख्स की मौत के बाद परिवार में मातम छा जाता है, लेकिन एक ऐसी जगह भी है, जहां लोग किसी की मौत के बाद नाचना और गाना शुरू कर देते हैं

मेडागास्कर में रहने वाली मालागासी जनजाति में एक फामादिहाना नाम की परंपरा पालन किया जाता है

यहां किसी शख्स की मौत के बाद कब्रों से और भी शवों को बहार निकाल लिया जाता है और सभी शवों को एक साथ डांस कराया जाता हैं.

यहां के लोगों का मानना है कि जितनी जल्दी मृत शरीर कंकाल में तब्दील होगा, उसे उतनी जल्दी मुक्ति मिलेगी और नया जीवन मिलेगा.

पार्टी के बाद ये लोग वापस से इन शवों को उनकी जगहों पर दफना देते हैं. हर 7 साल बाद उनके साथ फिर से ऐसा ही  किया जाता है