यहां पसीने से बना खाना खाते हैं लोग, खूब देते हैं पैसा
दुनियाभर के हर देश की एक फेमस डिश होती है, जिसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
लेकिन इनमें से कई डिश ऐसी भी होती हैं, जिसे बनाने का तरीका काफी अलग होता है.
ऐसा ही एक डिश जापान में सबका पसंदीदा बनता जा रहा है.
ये डिश राइस बॉल है लेकिन अब इसका लेटेस्ट वर्जन लोगों के सामने पेश किया गया है, जिसका नाम ओनिगिरी है
यह जापान का फेमस फूड आइटम है लेकिन ये लोगों के बीच बनाने के तरीके के लिए ज्यादा फेमस हो रहा है.
लोग इस नए डिश के लिए काफी सारे पैसे भी खर्च करते हैं.
ओनिगिरी का नया वर्जन पसीने में सना हुआ होता है