यहां शव के साथ जमकर डांस करते हैं परिवार के लोग

ईस्ट अफ्रीका के देश मेडागास्कर की मालागासी जनजाति में एक अनोखी परंपरा है

यहां लोग शव के साथ जमकर डांस करते हैं

इस अनोखे रिवाज को फामादिहाना कहा जाता है

इसे हर सात साल में मनाया जाता है

इस रिवाज में मालागासी जनजाति के लोग अपने पूर्वजों के शव को निकालकर उसको फिर से नए कपड़े में लपेटते हैं

इसके बाद नाच गाने के साथ शव के चारो ओर नाचते हुए कब्रिस्तान तक पहुंचते हैं

यहां के लोगों का मानना है ऐसा करने से उन्हें पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है