यहां लड़कियां दर्द से कराहती है.. फिर भी कोड़े से पिटाई की मांगती हैं भीख
पूर्वी अफ्रीका के देश इथियोपिया में एक बेहद ही अजीबोगरीब परंपरा निभाई जाती है
इस परंपरा के अंदर लड़कियां खुद पर कोड़े पड़वाने के भीख मांगती हैं
हम बात कर रहे हैं दक्षिणी इथियोपिया में ओमो घाटी के पूर्वी हिस्से में रहने वाली हैमर ट्राइब की
उकुली तुला सेरेमनी में लड़कों को अपने शादी के लायक होने का सबूत देना होता है
इसके लिए वो अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और दोस्तों के घर सूखे घास की रस्सी से बना निमंत्रण लड़कियों के घर भेजते हैं
इस रस्म में 15 गायों या बैलों को एक साथ खड़ा किया जाता है जिसके ऊपर से लड़कों को कूदना होता है
जो लड़का ऐसा नहीं कर पाता उसे औरतों का समूह जमकर पीटता है
उस लड़के की घर की महिलाओं को भी खून निकलने तक जमकर पीटा जाता है
इसी बीच इसमें शामिल लड़कियां उनकी मर्जी से कोड़ों से पीटी जाती हैं
जो लड़कियां मार खाने के लिए रह जाती है वो मार खाने के लिए विनती करती हैं
जो लड़की सबसे ज्यादा मार सहती है उसकी शादी सबसे नौजवान शख्स से होती है