इस मुस्लिम देश में तेजी से बढ़ रही हिन्दू आबादी
हिंदू धर्म सऊदी अरब का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है, जहां 2020 में 708,000 हिंदू रहते थे।
वर्तमान में सऊदी अरब की कुल आबादी का 1.3% हिंदू है, जबकि 2010 में यह 1.1% और 2000 में मात्र 0.6% थी।
पिछले कुछ दशकों में सऊदी अरब में हिंदुओं की आबादी में तीव्र वृद्धि देखी गई है।
सऊदी अरब में रहने वाले अधिकांश हिंदू भारत और नेपाल से आए हुए प्रवासी हैं।
2001 के बाद भारतीय और नेपाली हिंदुओं का सऊदी अरब में बड़ी संख्या में प्रवास हुआ, जिससे हिंदू आबादी बढ़ी।
सऊदी अरब एक इस्लामी धर्मतंत्र है, जहां सुन्नी इस्लाम राष्ट्र धर्म है।
2050 तक सऊदी में हिंदुओं की आबादी 1.6% हो जाएगी।
अरब देशों में कतर में सबसे ज्यादा 15.9% हिंदू आबादी है, इसके बाद यूएई और कुवैत , बहरीन, ओमान, और सऊदी है।