बहती नदी के पुल कैसे बनते हैं?

कभी न कभी आपने जरूर सोचा होगा कि आखिर नदी के बीच पुल बनते कैसे हैं

जिन पिलर्स के सहारे पुल टिकता वो उन्हें बहती नदी में किस तरह बनाया जाता है

किसी भी मकान की तरह नदी कै पुल बनाने के लिए भी नींव डाली जाती है

इसकी नींव ड्रम के आकार की होती है जिसे कोफर डैम नाम से जाना जाता है

स्टील से बने कोफर डैम को बहती नदी के बीच में रख दिया जाता है

नींव के ऊपर पिलर बनाने का काम शुरू कर दिया जाता है

एक बार पिलर बनाने का काम पूरा हो जाता है इसके ऊपर ब्रिज बनाने का काम शुरू किया जाता है

कई ब्रिज बिना पिलर वाले भी होते  हैं, जिन्हें बनाने की प्रक्रिया अलग होती है