कितने दिनों तक जिंदा रहता है डेंगू का मच्छर

बारिश का मौसम शुरू हते ही डेंगू का खतरा बढ़ जाता है

मानसून के दौरान मच्छरों के प्रजनन के लिए परिस्थितियां उपयुक्त मानी जाती है

बता दें कि डेंगू के आम मच्छरों से बिल्कूल अलग होते हैं, इसके काटने से तुरंत लक्षण नहीं दिखते

वहीं डेंगू के मच्छर का जीवनकाल करीब 3 हफ्ते का होता है

हालांकि ये मच्छर गर्मियों में जिंदा रह सकते हैं लेकिन सर्दी में ये जिंदा नहीं रह पाते

इंसानों को डेंगू फीवर एडीज मच्छरों के काटने से होता है

ये मच्छर इंसानों को काटने के तीन दिन बाद अंडे देते हैं

health tips, How long does dengue stay in mosquito, What is the lifespan of dengue virus, What is the lifespan of a female dengue mosquito,