ट्रेन में कितने गियर होते हैं?

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क

भारतीय रेलवे हर रोज करोड़ों लोगों को उनकी मंजिल तक ले जाती है

लेकिन क्या आप जानते हैं ट्रेन में भी गियर होते हैं

आम गाड़ियों की तरह ट्रेन के इंजन में भी स्पीड को कंट्रोल करने के लिए गियर होते हैं

ट्रेन के गियर को नॉच कहा जाता है

डीजल लोकोमोटिव में 8 नॉच होते हैं

8वें नॉच पर ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर की होती है

इलेक्ट्रिक इंजन में गियर अपने आप शिफ्ट हो जाता है