आसमान में कितने तारे हैं?
कभी न कभी तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर आसमान में कितने तारे हैं
रात को आसमान निहारते वक्त आपने उन्हें गिनने की भी कोशिश की होगी
ब्रह्मांड में लगभग 2,000,000,000,000 यानी 2 ट्रिलियन आकाशगंगाएं हैं
खगोलविद आसमान में मौजूद तारों की गिनती कर रहे हैं
लाल, सफ़ेद और नीले तारे अलग-अलग मात्रा में प्रकाश छोड़ते हैं
तारों की रोशनी को मापकर खगोलशास्त्री अनुमान लगा सकते हैं कि हमारी आकाशगंगा में कितने तारे हैं
इस तरीके से खगोलविदों का अनुमान है कि आकाशगंगा में लगभग 100 अरब तारे हैं
अपने मॉडल के रूप में आकाशगंगा का उपयोग करके, हम किसी विशिष्ट आकाशगंगा में तारों की संख्या को ब्रह्मांड में आकाशगंगाओं की संख्या से गुणा कर सकते हैं
ब्रह्माण्ड में लगभग 200 अरब खरब तारे हैं