मिलावटी तरबूज की पहचान कैसे करें
Credit: Google
गर्मियों में तरबूज सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फल है
लेकिन तरबूज की खेती भी मिलावटी तरीके से की जा रही है
इसे खाने से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं
ऐसे में कैसे पता करें कि आप जो तरबूज खा रहे हैं वो सही है या नहीं
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने लोगों को तरबूज में एरिथ्रोसिन रंग की मौजूदगी की जांच के लिए कॉटन टेस्ट कराने की सलाह दी है।
इसमें कहा गया है कि तरबूज को बीच से काटकर उसके गूदे पर कॉटन रगड़ें।
अगर कॉटन का रंग लाल है तो समझ लें कि इसे लाल बनाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया गया है