जरूरत से ज्यादा ठंडा  करने लगे AC, तो समझ जाए आने वाली है मुसीबत

Photo Credit: Photo

अगर AC ठंडा नहीं करता है तो कोई समस्या हो सकती है, अगर ज़्यादा ठंडा करता है तो भी कोई समस्या हो सकती है.

आप भी सोचेंगे कि अगर AC ज़्यादा ठंडा कर रहा है तो इसमें क्या समस्या है?

अगर AC ज़रूरत से ज़्यादा ठंडा करने लगे तो

ये इस बात का संकेत है कि AC में कोई बड़ी समस्या होने वाली है.

जब AC ज़रूरत से ज़्यादा ठंडा करने लगे तो इसका मतलब है कि थर्मोस्टेट में कोई समस्या हो सकती है.

तापमान सेंसर में खराबी हो सकती है.

एक्सपेंशन वाल्व में भी खराबी हो सकती है.

जब गैस लीक होने के बाद AC में गैस भरी जाती है तो

सेंसर में भी खराबी हो सकती है