हर मौसम में फ्रिज का यूज होता लेकिन फ्रीजर का टेम्परेचर अलग सेत किया जाता है।
फ्रिज में रखने के बावजूद भी सामान कभी-कभार खराब हो जाता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योकि आपका फ्रिज सही टेम्परेचर मोड पर सेट नहीं होता।
गर्मियों में फ्रिज को मीडियम टेम्परेटर मोड पर रखना चाहिए। 4 या फिर 5 पर टेम्परेचर होना चाहिए।
मौसम के हिसाब से ऐसे में इसे समर मोड में एक्टिव कर सकते हैं।
समर मोड सबसे फास्ट होता है जिससे फ्रीज में जल्दी कूलिंग होती है।
ऑल टाइम मोड पर करके भी चलासकते है इससे बिजली का खर्चा कम आएगा।