ये वाली इमोजी भेजी तो खैर नहीं, हो जाएगी जेल

सोशल मीडिया पर अपने जज्‍बात जाहिर करने के लिए यूजर्स इमोजी भेजते हैं, लेकिन एक ऐसी इमोजी भी है जिसके कारण सजा भुगतनी पड़ सकती है

सऊदी अरब सख्‍त कानून के लिए जाना जाता है. यहां एक खास तरह की इमोजी प्रतिबंधित है, जिसे किसी को भेजना मना है

आमतौर पर लोग प्‍यार जताने के लिए लाल दिल वाली इमोजी भेजते हैं, लेकिन सऊदी अरब में ऐसा नहीं कर सकते

अगर कोई  रेड हार्ट वाली इमोजी भेजता है तो सऊदी प्रशासन 20 लाख रुपए तक जुर्माना और 2 से 5 साल की कैद की सजा दे सकता है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर रेड हार्ट वाली इमोजी को लेकर किसी शख्‍स ने पुलिस से शिकायत की है तो सजा और बढ़ जाएगी

अगर एक बार ऐसा करने के बाद भी कोई लाल दिल वाली इमोजी फ‍िर भेजता है तो सजा और जुर्माना दोनों बढ़ा दिया जाएगा

अगर सजा के बाद भी इमोजी भेजी तो आदतन ऐसा करने के जुर्म में 60 लाख रुपए जुर्माने के साथ 5 साल की जेल होगी