हाथ कांपना कितनी खतरनाक बीमारी है ?

अक्सर आपने देखा होगा कुछ लोगों के हाथ पैर कांपते रहते है

ऐसे में जानते  है आखिर इसके पीछे का क्या कारण है

हाई थायराइड हार्मोन-जिन लोगों के हाथ कांपते रहते हैं, उसका सबसे बड़ा कारण थायराइड हार्मोन का हाई लेवल होता है।

एसेंशियल ट्रेमर-एसेंशियल ट्रेमर का मतलब है जिसका कोई कारण न हो। इसे आइडियोपैथी माना जाता है।

यह पारिवारिक समस्या हो सकती है। जो 20 से 28 साल की उम्र में शुरू होती है।

दवाएं-अस्थमा की दवाइयां और कफ सिरप का सेवन करने से इनके साइड इफेक्ट दिखते हैं, जिससे हाथों में कंपन हो सकता है।

पार्किंसंस-पार्किंसंस ट्रेमर में हाथ धीरे-धीरे कांपने लगते हैं। इससे अकड़न की समस्या भी होती है।