किस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग? जानकर चौंक जाएंगे
पूरी दुनिया में कुल 197 देश हैं, ऐसे में कौन सा देश है, जहां के लोग सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं। आइये जानते हैं
ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD) की तरफ से हर साल एक रिपोर्ट जारी की जाती है, जिसमें यह बताया जाता है कि अलग-अलग पैमानों के अनुसार कौन सा देश सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है
साउथ कोरिया- रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा देश साउथ कोरिया है, साउथ कोरिया की 69 फीसदी जनता पढ़ी-लिखी है
कनाडा- ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर कनाडा देश है, यहां की 66% जनता पढ़ी-लिखी है
जापान- दुनिया के सबसे ज्यादा एजुकेटिड देशों की लिस्ट में जापान तीसरे नंबर पर है, यहाँ की जनता 64 फीसदी पढ़ी-लिखी है
लक्जमबर्ग- लक्जमबर्ग टॉप 10 की लिस्ट चौथे नंबर पर आता है, यहां की 63% जनता पढ़ी -लिखी है
आयरलैंड- वहीं 65% के साथ आयरलैंड पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है
रूस- OECD की रिपोर्ट में रूस 62 प्रतिशत स्कोर के साथ रूस छठे नंबर पर है, वहीं लिथुआनिया सातवें नंबर है, जहां कि 57% जनता पढ़ी-लिखी है
इस लिस्ट में 8th-9th और 10th नंबर पर यूके-नीदरलैंड और नॉर्वे है