अरे यार....वो बस मेरा दोस्त है! आपने भी कई बार परिवार के लोगों और सहेलियों को यह समझाने की कोशिश जरूर की होगी कि आपका अपने मेल फ्रेंड के साथ दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं चल रहा है
लेकिन क्या उन्होंने आपके बात पर विश्वास किया?
इसमें कोई दो राय नहीं कि प्यार की पहली सीढ़ी दोस्ती होती है, इसलिए कई सारे लोग अपने बेस्ट फ्रेंड या बचपन के दोस्त से शादी भी कर लेते हैं
यहां तक की फिल्मों में भी इस बात का जिक्र खूब होता है कि लड़का और लड़की सिर्फ एक अच्छे दोस्त नहीं रह सकते हैं
ऐसे में भले ही आप लोगों की सोच को खराब बताकर अपोजिट जेंडर दोस्त के साथ अपनी फ्रेंडशिप को सबसे अलग बता दें, लेकिन इससे सच्चाई बदल नहीं जाती है
और वास्तव में यह सच्चाई क्या है, इसका पता आप इस स्टडी से लगा सकते हैं।
जर्नल ऑफ सोशल एंड पर्सनल रिलेशनशिप्स में छपी एक स्टडी के मुताबिक लड़के और लड़की की दोस्ती में रोमांस के चांस भी मौजूद रहते हैं
रिसर्चर्स के अनुसार 'हमें लगता है कि हम सिर्फ दोस्त बनकर रह सकते हैं, लेकिन सच तो ये है कि किसी न किसी मोड़ पर इसमें रोमांस की भी एंट्री हो सकती है'
हालांकि ज्यादातर मामले में ये प्यार एकतरफा होता है. दोस्ती पूरी तरह कामयाब प्यार में तभी बदलेगी जब दूसरा शख्स भी वही फीलिंग रखता हो