हमास इजरायल युद्ध में चीफ इस्माइल हानिया के परिवार पर हमला किया गया।

Pic Credit: Pinterest

जिसमे 7 लोगों की मौत हुई। 

इजराइल के लिए भले ही ये बड़ी सफलता है, लेकिन इससे नेतन्याहू के सामने संकट खड़ा हो गया है।  

दरअसल  हानिया के बेटों की मौत के बाद हमास अब बंधकों की हत्या कर सकता है।  

 इस हमले में हानिया के तीन बेटे मारे गए।  

हानिया की तीन पोतियां और एक पोता भी इस हमले में चल बसे। 

 हमास के सीनियर कमांडर ने कहा कि, जिन शर्तों पर  40 बंधकों को रिहा किया जाएगा वो हमास के पास नहीं है।  

सवाल यहां पर यह उठता है कि अगर बंधक हमास के पास नहीं हैं तो कहां है? 

ऐसे में अगर बंधकों की रिहाई नहीं होती है तो इजराइल की मुसिबतें बढ़ सकती है। 

यानी की इजराइल की नेतन्याहू सरकार संकट में आ सकती है।