दुनिया की ऐसी जगह मरना मना हैं

 इस दुनिया में ऐसी कई सारी चीजें हैं, जिससे हम अब तक अनजान हैं.

कुछ चीजें हैं जो धीरे-धीरे हम सबके सामने आ रही है. 

 इसके बारे में कुछ भी बताने से पहले हम बताना चाहेंगे कि यह बहुत ही खूबसूरत शहर.

नॉर्वे, 2000 के आबादी वाले इस शहर में लोगों को मरने की इजाजत नहीं है

 आखिर क्यों यहां मरना मना है?

नॉर्वे के छोटे से शहर लॉन्गइयरबेन में वहां के प्रशासन ने मौत पर पाबंदी लगा दी है.

नार्वे और उत्री ध्रुव के बीच स्थित इस आइसलैंड पर खून जमा देने वाली ठंड पड़ती है

सर्दियों के मौसम में यहां का तापमान इतना कम हो जाता है कि जिंदगी मुश्किल हो जाती है.

ठंड की वजह से यहां डेड बॉडी सालों तक ज्यों की त्यों पड़ी रहती है.

 ठंड की वजह से वह न गलती है और न ही सड़ती है और यही वजह कि सालों तक शव वैसे का वैसा ही रह जाता है.

ऐसे में बीमारी फैलना का खतरा मंडराने के बाद वहां की प्रशासन ने इस शहर में मौत पर पाबंदी लगा दी. 

जैसे ही कोई मरने वाला होता है या कोई इमरजेंसी आती है, तो उस व्यक्ति को हेलिकॉप्टर से देश के दूसरे इलाके में ले जाता है

 मरने के बाद वहीं पर उसका अंतिम संस्कार किया जाता है.