दुनिया में यहां पड़ती है सबसे ज्यादा गर्मी
देशभर में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं
इस वक्त पूरा उत्तर भारत हीटवेव के कब्जे में है
क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा गर्मी कहां पड़ती है
ईरान का बंदर-ए-महशाहर दुनिया की सबसे गर्म जगह है
जुलाई 2015 में यहां पारा 74 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था
पूरी तरह से वीरान इस जगह पर कोई नहीं रहता
इजरायल के तिरात ज़्वी के लिटिल किबुत्ज़ को एशिया की सबसे गर्म जगह के तौर पर जाना जाता है
यहां 1942 में तापमान 54 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था