यहां हो रही पैसों की बारिश!
सऊदी अरब के पास तेल का बहुत बड़ा भंडार है.
हाल ही में सऊदी को जैकपॉट मिला है.
इस जैकपॉट से सऊदी अरब को जबरदस्त फायदा होगा.
तेल और प्राकृतिक गैस के 7 नए भंडार सऊदी अरब को मिले हैं.
सऊदी ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने देश के पूर्वी प्रांत और खाली क्वार्टर में 7 नए तेल और प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की है.
अरामको कंपनी ने 2 गैर-पारंपरिक क्षेत्र, 1 हल्का अरब तेल भंडार, 2 प्राकृतिक गैस क्षेत्र और 2 प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की है.
अल लादम तेल क्षेत्र से बहुत हल्का अरब तेल निकाला जाएगा.
हर दिन 5100 बैरल तेल निकालते है
इसके अलावा रोजाना 49 लाख क्यूबिक फीट गैस निकाली जा सकती है.
तेल निर्यात के मामले में सऊदी अरब पहले से ही दुनिया का नंबर 1 देश है.
Credit: Google