ज्यादा हंसना कितना खतरनाक, जानें

शोधकर्ताओं का मानना है कि हंसने से आर्टियल वॉल में जकड़न तो कम होती है जिससे तनाव घटता है, लेकिन सर्जरी के बाद अधिक हसंने से स्ट्रेच बढ़ता है जिससे दर्द अधिक होता है

ज्यादा देर हंसने से विश्लेषण की क्षमता घट जाती है, जो कि हानिकारक हो सकता है

ज्यादा हंसने से बेहोशी होना, धडकनों का असामान्य होना, कार्डिएक रप्चर, दमे का दौरा, फेफड़ों का नाकाम होना जैसी चीजें हो सकती हैं

अगर आप बिना किसी जायज वजह के हंसते हैं तो इसका मतलब है कि आप कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो सकते हैं. इनमें ब्रेन ट्यूमर भी शामिल है

हंसते वक्त आप ज्यादा हवा अंदर ले जाते हैं, इससे इन्फेक्शंस की आशंका बढ़ जाती है

एम्फिसिमा (वातस्फीति), मांसपेशियों में खिंचाव, हर्निया का उभार जैसी समस्या भी पैदा हो सकती है

ज्यादा हंसने से कई बार लोगों की जान भी चली जाती है