बांग्लादेश की सेना को कितनी मिलती है सैलरी,जानें

दुनिया के किसी भी देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा उसके सैनिकों पर होती है.

ऐसे में आइए यह भी जान लेते हैं कि बांग्लादेशी सैनिकों को कितनी सैलरी मिलती है.

बांग्लादेश में जब किसी सैनिक की भर्ती होती है तो उसकी सैलरी 9 हजार टका तय होती है.

वहीं एनसी (ई) यानी नॉन कॉम्बैट एनरोलड की न्यूनतम सैलरी 8800 टका से शुरू होती है.

बांग्लादेशी सेना में एक सैनिक की सैलरी 9000 टका से शुरू होकर 21800 टका तक जाती है.

वहीं एक सार्जेंट की सैलरी 16 हजार टका से शुरू होकर 38640 टका तक जाती है.

एक सेकंड लेफ्टिनेंट की सैलरी 23100 टका से शुरू होकर 24260 टका तक जाती है.

एक लेफ्टिनेंट की सैलरी 25 हजार टका से शुरू होकर 30400 टका तक जाती है.

एक मेजर की सैलरी 43 हजार से शुरू होकर 69850 टका तक जाती है.

बांग्लादेशी सेना में मेजर जनरल का वेतन 78 हज़ार टका तय है।