पाकिस्तान में कैसे होती है नोटों की छपाई, जानिए
आजादी के बाद पाकिस्तान में 1948 में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की स्थापना हुई
इसके बाद पाकिस्तान ने खुद के नोट छापना शुरू किया
पाकिस्तान में पहली बार 5, 10 और 100 रुपये के नोट छापे गए थे
आजादी के कुछ समय तक भारत के नोट ही पाकिस्तान में चलते थें
पाकिस्तान बस उन नोट पर अपने मुहर लगा देता था
1949 के बाद ब्रिटिश फर्म द्वारा पाकिस्तान का 1 और 2 रुपये का नोट छापा गया
5, 10 और 100 रुपये के नोट भी पाकिस्तान के लिए ब्रिटिश फर्म द्वारा छापे गए
1970 के बाद पाकिस्तान में 50, 500 के नोट छापे जाने लगे
मौजूदा दौर में पाकिस्तान में नोट की छपाई का सारा काम स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान देख रहा है
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के नियंत्रण में पाकिस्तान में नोटो की छपाई होती है