किस देश में होते हैं सबसे ज्यादा लंबे लोग,जानिए
कहीं बहुत लंबे लोग रहते हैं तो कहीं लोगों की लंबाई उम्मीद से ज्यादा कम होती है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे लंबी उम्र के लोग किस देश में रहते हैं और उनकी लंबाई आखिर होती कितनी है?
रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय देशों में अमूमन दूसरे देशों के मुकाबले पुरुषों की लंबाई ज्यादा होती है
लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा लंबाई वाले पुरुष नीदरलैंड के होते हैं
195 देशों पर किए गए अध्ययन से पता चला कि यहां 1996 में पैदा हुए पुरुषों का औसत कद 182.54 सेंटीमीटर है
यानी यहां के हर इंसान की लंबाई लगभग 6 फीट है
आपको जानकर हैरानी होगी कि 1914 में यहां के लोगों का औसत कद 169..4 सेंटीमीटर हुआ करता था