यहां 2400 का मिल रहा आम, भिंडी की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

लंदन की एक भारतीय लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था 

जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, वीडियो में लड़की इंडियन फूड के कीमतों का खुलासा कर रही है 

जो भारतीय कीमतों की तुलना में काफी ज्यादा है, वीडियो में दिखाया गया है कि भारतीय फूड की कीमत लंदन में कितनी ज्यादा है

छवि ने वीडियो में खुलासा किया है कि 20 रूपये वाला  चिप्स वहां 95 रूपये में मिल रहा है 

वहीं मैगी 300 का बिक रहा है और पनीर 700 रूपये का पैकेट मिल रहा है 

सब्जियों में  भिंडी 650 रुपये किलो है, केला 1000 रूपये प्रति किलो है 

जबकि  6 अल्फांसो आम 2400 में दिए जा रहे हैं