पुरुषों में होते है Depression के ये 10 लक्षण

अगर कोई पुरुष डिप्रेशन से पीड़ित है तो वो लोगों से दूरी बना लेता है

किसी भी सोशल एक्टिविटी में भाग नहीं लेता।

डिप्रेशन में आदमी  काफी चिड़चिड़ा हो जाता है।

डिप्रेशन से जूझने वाला पुरुष जरूरत से ज्यादा काम में बिजी होने लगता है।

पुरुषों में डिप्रेशन के कारण कई शारीरिक  समस्याएं भी हो सकती है।

डिप्रेशन के  कारण पुरुष भावनात्मक रूप से कमजोर फील महसूस करने लगता है।

डिप्रेशन के कारण ऐसे व्यक्ति ज्यादा सोना पसंद करते है।

जिन कामों को वो डेली करता था उन कामों से मुह मोड लेता है।

डिप्रेशन को झेल रहे ऐसे पुरूष कोई भी डिसीजन नहीं ले पाता।