जर्मीनी में 4 मस्जिदों सहित कई इस्लामिक संगठनों पर ताला लगा दिया गया है
यहां IZH के 53 ठिकानों पर रेड मारने के बाद 4 शिया मस्जिदों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है
आरोप है कि इस्लामिस्चेस ज़ेंट्रम हैम्बर्ग जर्मनी के अंदर इस्लामिक कट्टरता को बढ़ावा देता था
जानकारी के मुताबिक जर्मनी को IZH एक इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहता था
बता दें कि IZH की स्थापना 1953 में हुई थी, वहीं जर्मनी ने IHZ के साथ जुड़े अन्य समूहों पर भी बैन कर दिया है
जर्मीन की सरकार ने अपने बयान में कहा कि IZH जर्मनी में कट्टर इस्लामी विचारधारा बढ़ा रहा था जो हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा है