हिन्दुस्तान के इस शेर को मुगल कभी नहीं हरा सके

मुगल साम्राज्य की स्थापना 1526 में बाबर ने की थी, उसके बाद उसके बेटों ने साम्राज्य की कमान संभाली

मुगलों ने लगभग सभी युद्ध जीते,  लेकिन एक राजा को हराना मुगलों के लिए एक सपना ही रह गया

महाराजा छत्रसाल, एक मध्यकालीन भारतीय योद्धा थे जिन्होंने मुगल सम्राट औरंगजेब के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी

महाराजा छत्रसाल ने अपने जीवनकाल में 56 वर्षों तक बुन्देलखण्ड पर शासन किया। उन्हें बुन्देलखण्ड का शेर कहा जाता था

एक बार महाराजा छत्रसाल ने केवल 5 घुड़सवारों और 25 पैदल सैनिकों के साथ मुगल सैनिकों की एक पूरी टुकड़ी को हरा दिया

रिपोर्ट के मुताबिक, छतरपुर की स्थापना 1785 में बुंदेला राजपूत नेता छत्रसाल ने की थी। उन्हीं के नाम पर इस क्षेत्र का नाम रखा गया