कैश निकालने की जरूरत नहीं, अब बिना ATM - आधार के घर आएगा पैसा
अगर इमरजेंसी में पैसों की जरूरत हो और ATM और बैंक जाने का समय नहीं है तो परेशान न हो।
अब भारतीय पोस्ट का पोस्टमैन खुद आपके घर तक पैसे देकर जाएगा। घर पर कैश मंगाने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
आप आधार एटीएम का उपयोग कैसे कर सकते हैं?
इसके लिए आपको आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डोर स्टेप बैंकिंग का विकल्प चुनना होगा।
यहां आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, पिन कोड, अपने घर के पास का निकटतम डाकघर और उस बैंक का नाम दर्ज करें जिसमें आपका खाता है।
इसके बाद आपको I Agree के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद कुछ देर में डाकिया कैश लेकर आपके घर आएगा।
NPCI ने AePS के जरिए 10,000 रुपये तक नकद लेनदेन की सीमा तय की है।