इस समुद्र में कोई नहीं डूबता
जब भी हम नदी, तालाब या समुद्र में तैरने जाते है तो कहीं ना कहीं हमें डूबने का डर लगा रहता है
लेकिन क्या आप जानते है एक समुद्र ऐसा भी है जहां कोई चाह कर भी डूब नहीं सकता
ये समुद्र है मृत सागर, ये जॉर्डन और इजराइल के बीच मौजूद है
दरअसल, पानी में नमक जितना अधिक घुलता है, वह उतना ही सघन हो जाता है
घने, खारे पानी में, एक शरीर बहुत सारे द्रव्यमान को विस्थापित करता है जिससे शरीर का अधिकांश भाग पानी से बाहर रहता है
ऐसे में किसी व्यक्ति का डूबना मुश्किल होता है
यह भूमध्य सागर से 10 गुना अधिक नमकीन है और यूटा में ग्रेट साल्ट लेक से तीन गुना अधिक नमकीन है
मृत सागर के पानी की डेंसिटी 1.24 किलोग्राम/लीटर है, जिस वजह से यहां कोई नहीं डूबता