अब इस बैंक से पैसे नहीं निकाल पाएंगे ग्राहक!

Credit: Social Media

RBI  ने एक बैंक पर बड़ा एक्‍शन लिया है।

महाराष्‍ट्र के उल्‍हासनगर में स्थित बैंक पर कई रोक लगाई गई है।

ये एक को-ऑपरेटिव बैंक है

केंद्रीय बैंक ने इस बैंक पर पैसा निकालने के लिए रोक लगाई है.

अगर आपका इस बैंक में पैसा है तो आप अब पैसा नहीं निकाल सकेंगे।  

और ना ही ये बैंक किसी को लोन दे सकता है.

को-ऑपरेटिव बैंक की खराब हालत को देखते हुए RBI ने ये फैसला लिया है. 

इस बैंक की हालत बहुत खराब है. 

बैंकिंग रेगुलेशन एक्‍ट 1949 की धारा 35A के तहत बैंक पर ये सभी रोक लगाई गई है.

इस बैंक पर ये प्रतिबंध 23 अप्रैल 2024 से लागू हो चुका है.