अब एक इंजेक्शन के कम होगा वजन! कमाल का आविष्कार
वजन घटाने वाले अमेरिकी इंजेक्शन को भारत में मंजूरी मिल गई है
अमेरिकी कंपनी एली लिली के बनाए गए माउंजारो ((Mounjaro) नाम का यह इंजेक्शन अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में आ सकता है
इस इंजेक्शन में तिर्जेपेटाइड ड्रग यूज किया गया है
यह इंजेक्शन टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए बनाया गया है और यह वेट लॉस में असरदार हो रहा है
जानकारों की मानें तो यह वेट लॉस इंजेक्शन बैरिएट्रिक सर्जरी का विकल्प हो सकता है
वजन घटाने वाले इस अमेरिकी इंजेक्शन को भारत में CDSCO की मंजूरी मिल गई है
संभावना है कि जल्द ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से भी मंजूरी मिल जाएगी
बताया जा रहा है कि यह इंजेक्शन दिसंबर-2024 से पहले भारत में उपलब्ध हो जाएगा