अब यहां दिखा तबाही का मंजर, धंस रही जमीन, टूट रहे पहाड़

Credit: Social Media

उधमपुर के चेनानी इलाके में जमीन धंसने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. 

हजारों की आबादी वाले चेनानी के तनधार गांव में दो साल पहले भी भूस्खलन हुआ था.

लेकिन इस बार रामबन में जमीन धंसने का बड़ा मामला सामने आया, 

जिससे 500 लोग बेघर हो गए. इसके बाद तनधार के लोगों को और भी डर सताने लगा है.

कुछ दिन पहले यहां एक नाले के पास बड़े पैमाने पर धंसाव शुरू हो गया, 

जिससे चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई। 

धंसाव के बीच तनधार में कम से कम तीन घरों की दीवारों पर छोटी-बड़ी दरारें आ गई हैं।

 स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर जल्द ही इस पर काबू नहीं पाया गया तो यह बड़े इलाके में फैल सकता है.

 गांव के वार्ड नंबर 5 में कृषि भूमि में भी बड़ी दरारें देखी गयी हैं.