Instagram ने टीनेजर्स को उनके DM में न्यूड फोटोज देखने से बचाने के लिए एक नया सेफ्टी फीचर एड किया है।

Pic credit: Pinterest

अगर रेसीपेंट अगर टीनेजर है तो वो न्यूड फोटो को ऑटोमैटिकली ब्लर कर देगा। 

इस सेफ्टी फीचर की मदद से तीन बड़ी परेशानी दूर हो जाएगा।  

 पहली परेशानी- टीनेजर्स को न्यूड तस्वीरें नहीं मिल सकेगी।  

दूसरी परेशानी- टीनेजर्स की न्यूड फोटो सेंड करना, उसे भले ही टीनेजर ने शेयर किया हो।

 तीसरी परेशानी- ब्लैकमेल करने के लिए. .

इंस्टाग्राम DM में न्यूड फोटो को डिटेक्ट करने के लिए टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है।  

 डेट ऑफ बर्थ के आधार पर टीनेजर्स की पहचान की जाएगी साथ ही फोटो को ब्लर किया जाएगा।  

इसके अलावा एक वॉर्निंग मैसेज भी भेजा जाएगा।  

अगर टीनेजर को  न्यूड फोटो मिलती है तो एक पॉप-अप मैसेज मिलेगा,जिससे आप सामने  वाले को ब्लॉक कर सकते है।  

अगर आपको कोई न्यूड फोटो भेजता है तो उसे अलर्ट किया जाएगा।  

ये खास फीचर अगले कुछ हफ्तों में मिल सकता है।