आधे किराये में विदेश घूमने का मौका!
छुट्टियां मनाने विदेश जाने वाले भारतीयों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है.
अगर आप भी छुट्टियां मनाने विदेश जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है.
आपको आधे किराए पर विदेश घूमने का मौका मिल रहा है, वो भी बिजनेस क्लास में.
इस एयरलाइन ने 50% डिस्काउंट के साथ सेल शुरू की है.
वियतजेट एयरलाइंस ने भारतीय रूट्स पर 50% डिस्काउंट पर टिकट बेचना शुरू कर दिया है.
इस सेल का फायदा आप 14 जून तक उठा सकते हैं.
वियतजेट एयरलाइंस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक
कंपनी इस समय बिजनेस क्लास के लिए विंग्स फॉर लीडर्स प्रिविलेज के नाम से सेल चला रही है.
ग्राहकों को बुकिंग के वक्त प्रोमो कोड SBJUNE50 का इस्तेमाल करना होगा.