महिला के लिए दर्द बन गई आदत, हर एक सेकेंड तड़पती है

अधिकतर आप ने देखा होगा कि लोग  मेमोरी बढ़ाने के लिए बदाम खाते हैं.  ऐस कई उपाय अपनाते हैं जिससे मेमोरी अच्छी हो

लेकिन एक ऐसी महिला है जिसकी मेमोरी काफी अच्छी है.

मगर महिला के लिए याददाश्त होना अभिशाप बन चुका है. महिला को जीवन की हर घटना याद है.

दरअसल, ऑस्टेलिया की 34 साल की एक महिला है जिसका नाम रेबेका है.

रेबेका के मुताबिक उसके साथ घटी घटना में 95 फीसदी याद है. इसमें गर्भ की घटना भी याद है.

दरअसल, हाइपरथाइमेसिया सिंड्रोम से रेबेका ग्रसित है.

जानकारी के मुताबिक  छोटी-छोटी घटनाओं को याद रखने के सिंड्रोम को हाइपरथाइमेसिया का नाम दिया गया है.