पेरिस ओलपिंक में पाकिस्तान की 20 वर्षीय तैराक जहांआरा नबी मेडल जीतने से चूक गईं मगर फिर भी उनकी जमकर चर्चा है
वजह आपको हैरान कर देगी। पाकिस्तान के कुछ पुरुषों को जहांआरा के 'छोटे कपड़े' पहनना कतई रास नहीं आ रहा।
जहांआरा नबी की स्विम शूट पहने हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने इसे धर्म और मजहब से जोड़कर विवाद खड़ा कर दिया
वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली इस एथलीट की तारीफ पाकिस्तानी सेलिब्रिटिज जरूर कर रहे हैं।
दरअसल,पाकिस्तानी पत्रकार ओवैस तोहिद ने एक्स पर लिखा कि ‘पाकिस्तानी तैराक जहांआरा नबी ने Paris2024 में भाग लिया। उन्होंने भले ही कोई पदक नहीं जीता हो
लेकिन उन्होंने ऐसे खेलों में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए पाकिस्तान के रूढ़िवादी समाज में कई बाधाओं को तोड़ दिया है। मुझे जहांआरा पर गर्व है जिसका भविष्य उज्ज्वल है।’
ऐसे कई लोगों ने जहांआरा की तारीफ की है लेकिन कुछ लोगों को यह तारीफ रास नहीं आई और उन्होंने ट्रोलिंग करना शुरू कर दिया
एक यूजर ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम के लिए नबी की आलोचना की और कहा कि अरब देशों की महिला तैराकों को भी देखो जो अपनी संस्कृति के हिसाब से स्विम सूट पहने हुए हैं
एक यूजर ने तौहीद को निशाना बनाते हुए लिखा, ‘अगर आप सार्वजनिक रूप से इसका जश्न मना रहे हैं तो हम समझ सकते हैं कि आप अपनी निजी जिंदगी में कैसे होंगे