संसद में घुसे लोग, सड़क पर लाशें... यहां मचा बवाल

केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो आर्थिक हालातों को सुधारने का वादा करके सत्ता में आए थे

लेकिन मंगलवार को राजधानी नैरोबी में हुई घातक हिंसा दिखाती है कि अब वह धीरे-धीरे अपना समर्थन खो रहे हैं

केन्या पूर्वी अफ्रीका के सबसे स्थिर लोकतांत्रिक देशों में से एक है लेकिन अब यहां प्रदर्शन देखने को मिल रहा है

प्रदर्शनकारी संसद में घुस गए, जिसके बाद सांसद भाग खड़े हुए, प्रदर्शनकारियों ने संसद के एक हिस्से को आग लगा दी

पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, इसके अलावा गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई

मंगलवार को राष्ट्रपति विलियम रूटो ने विरोध प्रदर्शन की निंदा करते हुए इसे देशद्रोही बताया

सारा विवाद एक वित्त विधेयक को लेकर है, जिसमें कई तरह के टैक्स बढ़ने हैं

युवाओं के नेतृत्व वाले एक मूवमेंट ने राष्ट्रपति विलियम रूटो की सरकार को वित्त विधेयक पारित करने के खिलाफ चेतावनी दी थी

उनका कहना है कि इससे केन्याई लोगों की आर्थिक परेशानियां बढ़ जाएंगी, लेकिन इसे नजरअंदाज करते हुए सांसदों ने पारित कर दिया राष्ट्रपति इसपर मंजूरी देने के लिए हस्ताक्षर करेंगे यह भी तय माना जा रहा है