हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहाँ बहुत सारी संस्कृतियाँ, धर्म, जनजातियाँ और रीति-रिवाज हैं जिनके बारे में अभी भी जानना बाकी है और हर चीज़ को पसंद करना लगभग असंभव है
इनमें से कुछ परंपराएँ लोगों को आकर्षक लग सकती हैं, जबकि अन्य बिल्कुल विचित्र
दक्षिण अमेरिका में रहने यानोमानी जनजाति मृतक को जलाने के बाद बची राख को सूप बनाकर पीते हैं
ये वहां की अंतिम संस्कार की एक परंपरा है
स दौरान ये लोग काफी रोते हैं और मृतक की याद में शोक गीत गाते हैं
इस जनजाति को यानम या सेनेमा के नाम से भी जाना जाता है