इस देश में हो रहा कुरान का विरोध

Credit: Social Media

एक बार फिर कुरान का विरोध  किया जा रहा है. 

आपको बता दें कि स्वीडन में कुरान का विरोध हो रहा है.

आइये जानते हैं कुरान के विरोध का कारण क्या है?

स्वीडन अक्सर इस्लाम विरोधी गतिविधियों के कारण चर्चा में रहता है।

दरअसल, एक इराकी शरणार्थी और कट्टरपंथी ईसाई शख्स ने यूरोविजन सॉन्ग कॉन्टेस्ट से पहले स्वीडन में कुरान जलाने की बात कही है।

इराकी शरणार्थी सलवान नजम और कट्टरपंथी ईसाई ने प्रशासन से इस्लाम की पवित्र किताब को जलाने की इजाजत मांगी है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी कुरान जलाने की मांग की गई थी.

स्वीडिश कानून के मुताबिक कुरान जलाना कोई अपराध नहीं है