'बेवफाई' को लेकर भारतीयों का चौंकाने वाला खुलासा

हाल ही में एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप ग्लीडन एक स्टडी की जिसमें भारत के शादीशुदा लोगों को लेकर हैरान करने वाली बात सामने आई है

इस स्टडी में 25-50 साल के बीच के टियर 1 और टियर 2 शहरों के 1,503 शादीशुदा भारतीयों को शामिल किया गया

स्टडी में शामिल 60% से ज्यादा लोग डेटिंग के गैर-पारंपरिक तरीकों को अपना रहे थे

रिसर्च के नतीजों में कहा गया कि भारत में ओपन रिलेशनशिप और सिचुएशनशिप का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है

प्लेटोनिक इंटरैक्शन 46% पुरुष लोकेशन के अंतर के साथ ऐसे रिश्तों को आगे बढ़ाते हैं

वर्चुअल फ़्लर्टिंग 36 प्रतिशत महिलाओं और 35 प्रतिशत पुरुषों को वर्चुअल फ़्लर्टिंग मजेदार लगती है

किसी और के साथ रहने के सपने देखना आंकड़ों से पता चलता है कि 33 फीसदी पुरुष और 35 फीसदी महिलाएं खुलेआम ऐसी कल्पनाएं करने की बात स्वीकार करते हैं