महिला के पेट में बिना खोपड़ी का बच्चा! फिर भी नहीं हुआ एबॉर्शन

अमेरिका के टेनेसी की रहने वाली एक महिला के पेट में एक एक बिना खोपड़ी वाला बच्चा पल रहै

ये जानने के बाद भी डॉक्टरों ने एबॉर्शन करने से इनकार कर दिया

ब्रीना सेसिल नाम की इस महिला 2023 में पता चला कि उसके पेट में पल रहा बच्चा एक्रान‍िया से पीड़ित है

एक्रान‍िया में शिशु की खोपड़ी में हड्डियां नहीं बन पाती

12 हफ्ते पूरे होने के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चा बाहर नहीं आ सकता है

लेकिन यदि वो प्रेग्नेंसी जारी रखती है तो शायद 20 हफ्तों में बच्चे की पेट में ही मौत हो सकती है

जब उसने एबॉर्शन का पूछा तो डॉक्टर्स ने काफी सोचने के बाद इनकार कर दिया क्योकि वहां का कानून इसकी इजाजत नहीं देता

कई जगह और पता करने के बाद उन्होंने शिकागो में एबॉर्शन कराया

इसके कुछ दिन बाद पता चला कि उनके पेट में नौ सेंटीमीटर का एक फोड़ा है

जिसके बाद सर्जरी से उनकी ओबरी और फैलोप‍ियन ट्यूब को हता गया 

ब्रीना सेसिल अब कभी भी मां नहीं बन सकतीं