हाल ही के प्रकाशित स्टडी में एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है
जिसमें बताया गया है कि पृथ्वी की दूसरी लेयर यानी मेंटल में बड़ी-बड़ी लहरे उठ रही हैं
अब इसके कारण दुनियाभर के महाद्वीप ऊपर की तरफ उठ रहे हैं
क्रस्ट यानी ऊप की परत में बड़ी-बड़ी दरारे आ रही हैं
जैसा आपने अफ्रिका के हॉर्न पर देखा है ठीक उसी तरह ये बदलाव आ रहा है
बता दें कि धरती के अंदरूनी हिस्से में हलचल होने के कारण
महाद्वीपों के बीच के हिस्सों में ऊंचे-ऊंचे पठारे बनते हैं
बता दें कि इनमें से एक दीवार भारत में भी हैं जिसे Western Ghats कहते हैं