पृथ्वी के अंदर तेज लहर, भारत के लिए खतरा?

हाल ही के प्रकाशित स्टडी में एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है 

जिसमें बताया गया है कि पृथ्वी की दूसरी लेयर यानी मेंटल में बड़ी-बड़ी लहरे उठ रही हैं 

अब इसके कारण दुनियाभर के महाद्वीप ऊपर की तरफ उठ रहे हैं 

क्रस्ट यानी ऊप की परत में बड़ी-बड़ी दरारे आ रही हैं 

जैसा आपने अफ्रिका के हॉर्न पर देखा है ठीक उसी तरह ये बदलाव आ रहा है 

बता दें कि धरती के अंदरूनी हिस्से में हलचल होने के कारण 

महाद्वीपों के बीच के हिस्सों में ऊंचे-ऊंचे पठारे बनते हैं 

बता दें कि इनमें से एक दीवार भारत में भी हैं जिसे Western Ghats कहते हैं