गर्मियों में मनी प्लांट की ऐसे करें देख भाल, रहेगा हरा-भरा

Credit: Google

गर्मियों के मौसम में मनी प्लांट अक्सर सूख जाता है. इसलिए, मनी प्लांट की उचित देखभाल करना बहुत ज़रूरी है.

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप मनी प्लांट को हरा-भरा रख सकते हैं.

मनी प्लांट को बहुत तेज़ धूप की ज़रूरत नहीं होती, इसलिए ध्यान रखें कि इसे ऐसी जगह पर न रखें जहाँ सुबह-शाम धूप आती

हर 4 महीने में मिट्टी खोदें और मनी प्लांट में खाद डालें. इसके लिए आप वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर मनी प्लांट को गमले में लगाया है, तो उसे तभी पानी देना चाहिए जब उसकी मिट्टी की ऊपरी 1 इंच सतह सूख जाए

मनी प्लांट की जड़ें पूरे गमले में फैली होती हैं, इसलिए पूरे गमले में पानी डालें.

कभी-कभी मनी प्लांट की कुछ पत्तियां पीली पड़ जाती हैं, इसका कारण ज़्यादा पानी या ज़्यादा खाद होता है

ऐसे में जो पत्तियां पूरी तरह पीली दिख रही हों, उन्हें हटा दें.

ऐसे में जो पत्तियां पूरी तरह पीली दिख रही हों, उन्हें हटा दें.